जयपुर: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 69.22 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछली 22 जुलाई से बांधों में 33.50 प्रतिशत पानी अधिक है. इस मानसून अब तक बांधों में कुल भराव क्षमता का 27.80 प्रतिशत पानी आया है.
पिछले 24 घंटे के दौरान 88.07 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. इस मानसून अब तक 181 बांध लबालब हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 5 बांध लबालब हुए हैं. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 75.97 प्रतिशत पानी आ गया है.
भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 50.73 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 44.69 प्रतिशत पानी. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.65 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 66.51 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 44.77 प्रतिशत पानी आ गया है.
बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.32 RL मीटर पहुंचा:
वहीं बीसलपुर बांध छलकने को बेताब है. बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. बांध का जल स्तर बढ़कर 315.32 RL मीटर हो गया है. बीसलपुर बांधपूर्ण भराव क्षमता से महज 18 सेंटीमीटर दूर है. कुल भराव क्षमता के मुकाबले बांध में 96.73% पानी आ गया है. त्रिवेणी नदी भी 3.20 मीटर के उफान पर बह रही है. बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर की प्यास बुझती है. करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा की आबादी को जलापूर्ति होती है. 315.50RL मीटर बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता है.
कमजोर पड़ा मानसून का दूसरा चरण:
राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. मानसून का दूसरा चरण कमजोर पड़ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान सवेरे 8.30 बजे तक बारिश का आंकड़ा जारी हुआ है. जल संसाधन विभाग ने बताया कि प्रदेश में 46 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश के सात बांधों में पानी की आवक हुई है.