जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 72.60 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछली 27 जुलाई से बांधों में करीब 35 प्रतिशत पानी अधिक था. इस मानसून अब तक बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 28.50 प्रतिशत पानी आया है,
पिछले 24 घंटे के दौरान 139.27 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. इस मानसून अब तक 203 बांध लबालब हो चुके हैं.