इस मानसून अब तक 150 बांध हो चुके लबालब, राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 66.04 प्रतिशत पानी

इस मानसून अब तक 150 बांध हो चुके लबालब, राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 66.04 प्रतिशत पानी

जयपुरः राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 66.04 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछली 19 जुलाई से बांधों में 30.34 प्रतिशत पानी अधिक आ गया है. इस मानसून अब तक बांधों में आया 22.7 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 14 घंटे के दौरान 276.18 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. इस मानसून अब तक 150 बांध लबालब हो चुके है. पिछले 24 घंटे के दौरान 35 बांध लबालब हुए है. 

जिसमें जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 67.93 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.28 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 33.12 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.73 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 64.48 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 41.76 प्रतिशत पानी आ गया है.