Monsoon Update: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58 प्रतिशत पानी, चार बांध हुए लबालब

Monsoon Update: राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58 प्रतिशत पानी, चार बांध हुए लबालब

जयपुरः बारिश के दौर में बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है. इसी बीच राजस्थान के बांधों से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58 प्रतिशत पानी है. इस मानसून बांध में अब तक 14.36 प्रतिशत पानी आया है. 

पिछले 24 घंटे के भीतर चार बांध लबालब हुए है. इसके साथ ही अब लबालब बांधों की संख्या 68 पर पहुंच गई है. अब तक 171 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है. वहीं प्रदेश में 404 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है. 

बता दें कि बारिश के जारी दौर के बीच बांधों में पानी की आवक बनी हुई है. ऐसे में प्रदेश के बांधों में जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है.