भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव पर कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है

भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव पर कार्यक्रम, CM भजनलाल शर्मा बोले- राजस्थान निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को सोंबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस की स्थापना का संयोग ही इस वर्ष बड़ा ही शुभ बन रहा है. हमने भारतीय नववर्ष की शुभ तिथि पर राजस्थान दिवस मनाने का फैसला किया है.

आप सभी को भारतीय नववर्ष की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं. राजस्थान प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है. हमारी सरकार ने देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए आज RJHS का शुभारंभ किया है. स्थानीय निकायों सशक्तिकरण, फायर NOC का सरलीकरण, ई-उपचार एप की लॉन्चिंग की है. सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन हुआ.

हरित अरावली विकास परियोजना, नये जिलों में DMFT का गठन हुआ. रजिस्ट्री अब सप्ताह में 2 दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी. राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भंडार जैसी योजना को लेकर घोषणा हुई है. सीएम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  कांग्रेस सरकार में पेपर लीक माफिया राज्य में पनपा.

 

हमारे समय पेपर हुए, लेकिन एक भी लीक नहीं हुआ. हर दिन पेपर लीक करने वाले पकड़े जा रहे हैं, यह चलता रहेगा, रुकने वाला नहीं है. स्वामित्व योजना के तहत हमने 20 हजार पट्टे बांटे हैं. हमें राजस्थान को देश का सबसे विकसित और सुशासन वाला राज्य बनाना है. दीनदयाल उपाध्याय और अंबेडकर की विचारधारा को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement