Rajasthan Election 2023: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल

नई दिल्ली: भाजपा ने राजस्थान चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, अरुण सिंह, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा, प्रहलाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, गजेंद्र सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन मेघवाल, पुरुषोत्तम रूपाला, अर्जुन मुंडा, कैलाश चौधरी, किशनपाल गुर्जर, संजीव बालियान, सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, ओमप्रकाश माथुर, केशवप्रसाद मौर्य, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, चंद्रशेखर, अलका गुर्जर, डॉ.किरोड़ीलाल मीना, मनोज तिवारी, पीपी चौधरी, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, अरुण चतुर्वेदी, कनकमल कटारा, रंजीता कोली को स्टार प्रचारक बनाया है.

राजस्थान में BJP उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बीजेपी अब तक कुल 182 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी हैं. 
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं. जिसकी अंतिम तारीख 6 नवम्बर होगी. 

इस अवधि के दौरान उम्मीदवार 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे. वहीं, नामांकन फॉर्म की जांच 7 नवम्बर को होने के बाद वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर होगी. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 3 दिसम्बर को होगी.