Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस के 76 और BJP के 124 उम्मीदवारों की अब तक घोषणा, 200 सीटों में से 43 पर स्थिति स्पष्ट, जानिए कौन किसके सामने?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी. 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. बहुमत के लिए 101 सीट चाहिए. ऐसे में सभी पाटियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने अपने उम्मीदवारों की 2-2 लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने रविवार को 43 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.अब तक कांग्रेस 76 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए 33 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं बीजेपी अब तक 124 सीटों की लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी पहली सूची जारी की थी. इनमें 7 सांसद भी शामिल थे. लेकिन राजस्थान में 43 सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय हो चुका हैं. अभी ओर सीटों पर आमने-सामने के प्रत्याशी तय होना बाकी है.

इन सीटों पर स्थिति स्पष्ट:

संख्यासीट भाजपा कांग्रेस
1.नाथद्वाराविश्व राज सिंहसीपी जोशी
2.मालवीय नगरकालीचरण सराफअर्चना शर्मा
3.नोहरअभिषेक मटोरियाअमित चाचाण
4.सांगानेरभजन लालपुष्पेंद्र भारद्वाज
5.जायल मंजू बाघमार मंजू मेघवाल
6.सवाई माधोपुर किरोड़ी मीणा दानिश अबरार
7लक्ष्मणगढ़ सुभाष महरिया गोविंद सिंह डोटासरा
8.मंडावानरेंद्र खीचड़ विधायक रीटा कुमारी
9.कुशलगढ़ भीमा डामोर रमिला खड़िया
10.बायतुबालाराम मुंड हरीश चौधरी
11.सुजानगढ़संतोष मेघवाल मनोज मेघवाल
12.मुंडावर मंजीत चौधरी ललित कुमार यादव
13.अलवर ग्रामीणजय राम जाटवटीकाराम जूली
14.परबतसरमानसिंह रामनिवास गावड़िया
15.डूंगरपुर बंसीलाल कटारागणेश घोघरा
16.बागीदौरा कृष्णा कटारा महेंद्रजीत सिंह मालवीय
17.प्रतापगढ़हेमंत मीणा रामलाल मीणा
18.मांडलगढ़ गोपाल लाल शर्मा विवेक धाकड़
19.बीकानेर प. जेठानंद व्यास बीडी कल्ला
20.नोखा बिहारीलाल सुशीला डूडी
21.झुंझुनूं बबलू चौधरी बृजेंद्र ओला
22.नवलगढ़ विक्रम जाखल राजकुमार शर्मा
23.फतेहपुर श्रवण चौधरी हाकमअली
24.नीमकाथाना प्रेमसिंह बाजोरसुरेश मोदी
25.कोटपूतली हंसराज गुर्जरराजेंद्र यादव
26दूदू प्रेमचंद बैरवा बाबूलाल नागर
27.बस्सी सीएम मीणा लक्ष्मण मीणा
28.बानसूर देवीसिंह शकुंतला रावत
29.डीग-कुम्हेरशैलेश सिंह विश्वेन्द्र सिंह
30.वैर बहादुर कोलीभजनलाल
31.लालसोट रामबिलास मीणा परसादी मीणा
32.खंडारजितेंद्र गोठवालअशोक बैरवा
33.पुष्कर सुरेश रावत नसीम अख्तर
34.केकड़ीशत्रुघ्न गौतम डॉ. रघु शर्मा
35.नावां विजय चौधरीमहेंद्र चौधरी
36.सोजत शोभा चौहाननिरंजन आर्य
37.सांचौर देवजी पटेलसुखराम बिश्नोई
38.सिरोही ओटाराम संयम लोढ़ा
39.खेरवाड़ा नानालाल आहरीदयाराम परमार
40.सलूंबर अमृतलाल मीणा रघुवीर मीणा
41.निंबाहेड़ा श्रीचंद कृपलानीउदयलाल आंजना
42.मांडलउदयलाल भडानारामलाल जाट
43.घाटोल मानशंकरनानालाल

कांग्रेस ने अब तक की 76 नामों की घोषणा:
सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ताल ठोकेंगे. लक्ष्मणगढ़ से मैदान में PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा उतरेंगे. नाथद्वारा से स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को टिकट मिला. टोंक से सचिन पायलट को टिकट मिला. कोलायत से भंवर सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया. सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया. सादुलपुर से कृष्णा पूनियां को टिकट मिला. सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीटा चौधरी, विराटनगर से इंद्राज गुर्जर,मालवीय नगर से अर्चना शर्मा पर भरोसा, मुंडावर से ललीत कुमार यादव, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराय से ममता भूपेश, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जायल से मंजू देवी, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गावड़िया, ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पंवार, लूणी से महेंद्र विश्नोई, बायतू से हरीश चौधरी, वल्लभनगर से प्रीति सिंह शेखावत, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, बागीदौरा से महेंद्र जीत मालवीय, कुशलगढ़ से रमीला खड़िया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, हिंडौली से अशोक चांदना, भीम से सुदर्शन सिंह रावत,मांडलगढ़ से विवेक धाकड़ प्रत्याशी होंगे. झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला , नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, फतेहपुर से हाकम अली, दूदू के बाबूलाल नागर, किशनपोल से अमीन कागजी, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, आदर्श नगर से रफीक खान,बानसूर से शकुंतला रावत, वैर से भजनलाल जाटव, डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, महवा से ओमप्रकाश हुड़ला, दौसा से मुरारीलाल मीणा, लालसोट से परसादी लाल मीणा, खंडार से अशोक बैरवा, पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ, केकड़ी से रघु शर्मा, नावां से महेंद्र चौधरी, सोजत से निरंजन आर्य, मारवाड़-जंक्शन से खुशवीर सिंह, बाड़मेर से मेवाराम जैन, सांचोर से सुखराम विश्नोई, सिरोही से संयम लोढ़ा, खैरवाड़ा से दयाराम परमार, मावली से पुष्कर लाल डांगी, सलूंबर से रघुवीर मीणा, घाटोल से नानालाल निनामा, बांसवाड़ा से अर्जुन सिंह बामणिया, मांडल से रामलाल जाट, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना, अंता से प्रमोद जैन भाया, सादुलशहर से जगदीश चंद्र जांगिड़, करणपुर से गुरमीत सिंह कुन्नर, सूरतगढ़ से डूंगरराम गैदर, हनुमानगढ़ से विनोद चौधरी, खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, नोखा से सुशीला डूडी, सरदारशहर से अनिल शर्मा, नीमकाथाना से सुरेश मोदी, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, बस्सी से लक्ष्मण मीणा, रामगढ़ से जुबेर खान, राजाखेड़ा से रोहित बोहरा उम्मीदवार बनाया है.

BJP ने अब तक 124 विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार:

बीजेपी ने पहली सूची में 41 नामों की घोषणा की थी, जिसमें, गंगानगर से जयदीप बिहानी, भादरा से संजीव बेनीवाल उम्मीदवार बनाया. डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनूं से बबलू चौधरी, मंडावा से नरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया. नवलगढ़ से  विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, दातारामगढ़ से  गजानंद कुमावत को प्रत्याशी बनाया.  कोटपुतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू से  प्रेमचंद बेरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधर नगर से दिया कुमारी, बस्सी से चंद्र मोहन मीणा बनाया. तिजारा से बाबा बालक नाथ, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जय राम जाटव, नगर से जोरावर सिंह बेडम, वैर से बहादुर सिंह कोली, हिंडौन से राजकुमारी जाटव उम्मीदवार बनाया. सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डाकरा, लालसोट से राम विलास मीणा, बामनवास से राजेंद्र मीणा, सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, देवली उनियारा से विजय सिंह बैंसला, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघन गौतम, बिलाड़ा से अर्जुन लाल गर्ग, बायतु से बालाराम मूंढ, सांचौर से देवजी पटेल सांसद, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी, डूंगरपुर से बंसीलाल कटरा, सागवाड़ा से शंकर डेचा, चौरासी से सुशील कटारा, बागीदौरा से कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ से भीमाबाई डामोर, मांडल से उदयलाल भडाणा, सहाड़ा से लादू लाल पितलिया को उम्मीदवार बनाया.

वसुंधरा राजे को मिला झालरापाटन से टिकट:
वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को झालरापाटन से टिकट मिला, भाजपा ने तारानगर से राजेंद्र राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा. नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से टिकट मिला. नीमकाथाना से प्रेम सिंह बाजोर भाजपा प्रत्याशी बनाए गए. रायसिंहनगर से बलवीर सिंह लूथरा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपिणी, पीलीबंगा से धर्मेंद्र मोची, नोहर से अभिषेक मटोरिया, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास को टिकट मिला. बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, नोखा से बिहारीलाल विश्नोई, तारानगर से राजेंद्र राठौड़,  चूरू से हरलाल सारण, रतनगढ़ से अभिनेश महर्षि, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, धोद से गोवर्धन वर्मा, नीमकाथाना से प्रेमसिंह बाजौर,श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा, चौमूं से रामलाल शर्मा, फुलेरा से निर्मल कुमावत, आमेर से सतीश पूनियां, मालवीय नगर कालीचरण सराफ, सांगानेर से भजनलाल शर्मा, बगरू से कैलाश चंद वर्मा,रेवदर से जगसीराम कोली, गोगुंदा से प्रतापलाल गमेती,झाड़ौल से बाबूलाल खराड़ी होंगे प्रत्याशी, उदयपुर ग्रामीण से फूल सिंह मीणा, उदयपुर से ताराचंद जैन,  सलूम्बर से अमृतलाल मीणा,धरियावद से कन्हैयालाल मीणा, आसपुर से गोपीचंद मीणा,घाटोल से मानशंकर निनामा,  गढ़ी से कैलाश चन्द्र मीणा, निम्बाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, बाड़ी सादड़ी से गौतम सिंह डाक,प्रतापगढ़ से हेमंत मीणा, कुम्भलगढ़ से सुरेन्द्र सिंह राठौड़,राजसमंद से दीप्ती माहेश्वरी प्रत्याशी, नाथद्वारा से कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़, आसींद से झब्बर सिंह सांखला, भीलवाड़ा से विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ से गोपाल लाल शर्मा, बूंदी से अशोक डोगरा, सांगोद से हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, डग (अजा) से कालू लाल मेघवाल, खानपुर से नरेंद्र नागर, मनोहर थाना से गोविंद रानीपुरिया, चाकसू से रामवतार बैरवा,मुण्डावर से मंजीत धर्मपाल चौधरी, थानागाजी से हेमसिंह भड़ाना, अलवर शहर से संजय शर्मा, डीग-कुम्हेर से डॉ. शैलेश सिंह, धौलपुर से डॉ. शिवचरण कुशवाहा, खंडार से जितेन्द्र गोठवाल,मालपुरा से कन्हैयालाल चौधरी, पुष्कर से सुरेश सिंह रावत,अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, नसीराबाद से रामस्वरूप लांबा, ब्यावर से शंकरसिंह रावत, जायल से डॉ. मंजू बाघमार, नागौर से डॉ. ज्योति मिर्धा, मेड़ता से लक्ष्मणराम मेघवाल प्रत्याशी होंगे. मकराना से सुमिता भींचर, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, नावां से विजय सिंह चौधरी, जैतारण से अविनाश गहलोत, सोजत से शोभा चौहान, पाली से ज्ञानचंद पारख, बाली से पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, सूरसागर से देवेंद्र जोशी, पोकरण से महंत प्रतापपुरी महाराज, सिवाना से हम्मीर सिंह भायल, चौहटन से आदूराम मेघवाल, आहोर से छगन सिंह राजपुरोहित, जालोर से जोगेश्वर गर्ग, सिरोही से ओटाराम देवासी, पिंडवाड़ा-आबू से समाराम गरासिया को प्रत्याशी बनाया. 

किसके सिर पर होगा जीत का ताज ?:

आपको बता दें कि एक ओर जहां मौजूदा कांग्रेस सरकार (Congress Government) इस बार सरकार रिपीट होने की बात कह रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि इस बार सत्ता में वे आएंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में गत 5 चुनाव में कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई है . हर 5 साल के बाद प्रदेश में सरकार में बदलती रहती हैं. कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा. हालांकि इन दो दलों के अलावा राजस्थान (Rajasthan) में अन्य किसी की सरकार नहीं बनी. लेकिन तस्वीर 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी कि क्या कांग्रेस फिर से सरकार बना पाती है. या सत्ता में बीजेपी आती है. या फिर 5-5 साल वाला ही ट्रेंड चलेगा. ये तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगी. किसके सिर पर जीत का ताज होगा?