राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, GPF, CPF व अन्य जमाओं पर ब्याज दर रहेगी स्थिर

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, GPF, CPF व अन्य जमाओं पर ब्याज दर रहेगी स्थिर

जयपुरः राजस्थान के सरकारी कर्मचारी के लिए एक बड़ी खबर आई है. राज्य सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (GPF), अंशदायी प्रोविडेंट फंड (CPF) और पुरानी पेंशन योजना (OPS) में जमा राशि पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया है. 

यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक लागू रहेगी. वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव की ओर से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए पिछली तिमाही जैसे ही ब्याज की दरें बनी रहेंगी.