जयपुर: राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर अंत्योदय सेवा शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को 1 साल पूरा हो गया है. इस अवसर पर मैं राजस्थान की जनता को प्रणाम करता हूं.
हमें 1 साल पहले राजस्थान की जनता की सेवा करने का मौका मिला. युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा ,किसानों को संबल दिया. हमने गरीबों को न्याय दिया हैं. अंत्योदय कार्यक्रम गरीबों और वंचितों के लिए है. समाज का कमजोर व्यक्ति सशक्त नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा.
1 साल के कार्यकाल में हमने साढ़े 5 लाख नए पेंशनर्स जोड़े हैं. केंद्र सरकार से किसान सम्मान लाभ पिछली सरकार ने नहीं दिया. हमारी सरकार बनते ही हमने किसान सम्मान में नए किसान भी जोड़े हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को राशि प्रदान की गई है.
हमने प्रधानमंत्री रोजगार योजना का दायरा बढ़ाया है. मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है, प्रदेश को हमने आर्थिक सशक्त करने का प्रयास किया है. हमने युवाओं से जो वादा किया वो पूरा कर रहे हैं, हम संकल्प पत्र में किए वादे भी पूरा करेंगे.