राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव: दीया कुमारी बोलीं- पीएम मोदी ने महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया

राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव: दीया कुमारी बोलीं- पीएम मोदी ने महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया

जोधपुर : डिप्टी सीएम दीया कुमारी जोधपुर दौरे पर रहीं इस दौरान उन्होंने पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव कार्यक्रम कहा कि मुझे यह तीसरी बार आने का अवसर मिला है. इसके लिए मैं लघु उद्योग भारती का आभार व्यक्त करती हूं. आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था में लघु उद्योगों की महत्ती भूमिका है.

लघु उद्योगों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जो यह प्रयास किया गया है. वह सराहनीय कार्य है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं सरकार का नहीं बल्कि आप का ही हिस्सा हूं. मैने आपके बीच आकर बहुत कुछ सीखा है. गांव-ढाणी से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है.

आप अपने खुद के उत्पाद बना रही हैं, महिलाओं को रोजगार दे रही हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आप लोगों को ध्यान में रखकर ही योजना बन रही है. केंद्र और सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. आज वित्त मंत्रालय मेरे पास है. पुरुषों को भी मेरे पास काम करवाने के लिए आना पड़ता है. 

यह दीया कुमारी के लिए नहीं बल्कि आप सभी महिलाओं का सम्मान है. आज महिलाओं को आगे बढ़ने का सही समय है. आपको कुछ न कुछ शुरुवात करनी पड़ती है. जब महिला पैरों पर खड़ी होती है तो आत्मविश्वास आता है. समाज और परिवार हमारे लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. हम समाज के लिए क्या पर सकते है यह सोचने की आवश्यकता है. आप ग्लोबल स्तर पर पहुंचे, यह प्रयास करने की जरूरत है. सरकार आपके साथ है.