राजस्थान में नए वेदर सिस्टम से होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजस्थान में नए वेदर सिस्टम से होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जयपुर : नए वेदर सिस्टम से भारी बारिश होगी. राजस्थान में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट दिया है. दक्षिण-पश्चिमी बिहार और आस-पास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना है. लो प्रेशर एरिया आगामी 2 दिनों में पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा.  

नए वेदर सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई को फिर से भारी बारिश होगी. कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. वहीं 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग में मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सभी जिलों में बारिश हुई है. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में राज्य में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में 83.0  MM दर्ज हुई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.5  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट :
राजस्थान में बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. चूरू, झुंझुनूं, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा में येलो अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है.