सावन में बारिश की झड़ी, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सभी जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

सावन में बारिश की झड़ी, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सभी जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

जयपुर : राजस्थान में सावन में बारिश की झड़ी लगी हुई है. पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सभी जिलों में बारिश हुई है. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. 

पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में राज्य में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में 83.0  MM दर्ज हुई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.5  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट :
राजस्थान में बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. चूरू, झुंझुनूं, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा में येलो अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है.