जयपुर: न्याय का मंदिर "राजस्थान हाईकोर्ट" चुनावी रंग में रंग गया है. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव-2025 में 42वें अध्यक्ष, महासचिव सहित कुल 17 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. वकीलों ने मतदान शुरू किया. पहले चुनाव में टीम के सदस्य मतदान कर रहे है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट के आदेशानुसार प्रदेश में बार चुनाव हो रहे है. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलेगा.
अध्यक्ष पद के लिए 6,उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 6, महासचिव पद के लिए 4,संयुक्त सचिव पद के लिए 11, कोषाध्यक्ष पद के लिए 6,सांस्कृतिक सचिव के लिए 3, पुस्तकालय सचिव पद के लिए 2, संयुक्त पुस्तकालय सचिव पद के लिए 2 और कार्यकारिणी के 8 पदों के लिए कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव अधिकारी JP गुप्ता,दिनेश पाठक,NS शेखावत ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न की जाएगी.
चुनाव अधिकारी JP गुप्ता, दिनेश पाठक, NS शेखावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल 6 अधिवक्ता चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे है. अध्यक्ष पद पर महेन्द्र शांडिल्य, अंशुमन सक्सेना, संगीता शर्मा समेत राजीव सोगरवाल, इन्द्रेश शर्मा और रामरूप मीणा मैदान में है. महासचिव पद पर भी चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. महासचिव पद पर दीपेश शर्मा और प्रमिला शर्मा सहित अशोक यादव और कैलाश चन्द्र पंचोली मैदान में हैं. उपाध्यक्ष पद के 2 पदों पर इस बार 6 अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं. जिनमें मनोज दीक्षित, श्वेता पारीक, अनुराग कलावटिया सहित टेकचंद शर्मा, सुनील शर्मा और शालिनी श्योरान शामिल हैं.
चुनाव अधिकारी JP गुप्ता,दिनेश पाठक,NS शेखावत ने बताया कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के 8 पदों पर 20 अधिवक्ता चुनावी मैदान में हैं.
इनमें अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा, गिरिराज प्रसाद शर्मा, रोडमल जैन, सांवर मल ओला, अनुश्री अग्रवाल, चन्द्रकांत चौहान, देवेश सिंह, शुभम जैन, अजयसिंह राजावत, नरेन्द्र पारीक, जलय सिंह, अर्पण कुमार शर्मा, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह नरूका, मुकेश कुमार चौधरी, जमिला खान, सौरभ तिवारी, विष्णु कुमार शर्मा और सुरेश कुमार चुनावी मैदान में हैं.
चुनाव अधिकारी JP गुप्ता, दिनेश पाठक, NS शेखावत ने बताया कि संयुक्त सचिव के पद पर कुल 11 अधिवक्ता चुनावी मैदान में हैं, जिनमें सुनील त्यागी, संदीप माथुर, दिलीप सिंह सिनसिनवार, नवदीप सिंह, सुधीर यादव, परेश चौधरी, रघुनंदन शर्मा, खुर्शीद अहमद खान सहित हिमांशी मीणा, गजेन्द्र सिंह शेखावत और मो.जुबैर शामिल हैं .
सांस्कृतिक सचिव पद पर तीन अधिवक्ता भाग्य आजमा रहे है. उपासना आर्य, निधि सुवालका और डॉ. नितिका भार्गव चुनावी मैदान में है. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए कुल 6 अधिवक्ता चुनावी मैदान में है, आयुष कुमार कटारा, गौरव शर्मा, प्रीति शर्मा, अंकित कृष्णन सहित चित्रालेखा और सचिन कुमार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे है. पुस्तकालय सचिव पद पर बॉबी दत्ता और कृष्ण कुमार शर्मा मैदान में हैं. पुस्तकालय सह-सचिव पद पर भी शिवात्मा कुमार टांक और प्रज्ञा पांडे मैदान में है.