राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली

राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर को कराया गया खाली

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आज तीसरी बार बम से उड़ाने ही धमकी मिली है. 31 अक्टूबर के बाद हाल ही में 5 दिसंबर को भी धमकी दी गई थी.

कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी पहुंच गया है. हाईकोर्ट परिसर का सर्च किया जा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हाईकोर्ट परिसर में सर्च किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. रजिस्ट्रार प्रशासन के यहां मेल पर सूचना दी गई है.