जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बुधवार को घोषणा की. लेकिन सभी को 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा का दूसरा पहलू भी है. सभी को 100 यूनिट फ्री, लेकिन रियायती बिजली पर ब्रेक लगेगा.
दरअसल, सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है. राजस्थान में सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. अभी तक 100 यूनिट उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को ही फ्री बिजली देने की भी घोषणा यानि 101 यूनिट का उपभओग होने पर 100 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलती. ऐसे उपभोक्ताओं को फ्री बिजली बिजली के बजाए 150 यूनिट तक 3 रुपए, 151 से 300 यूनिट तक 2 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलनी थी.
इस हिसाब से 300 यूनिट तक उपभोग पर उपभोक्ताओं को बिल में प्रति माह 750 रुपए का अनुदान मिलता. लेकिन अब नई घोषणा के बाद भले ही सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री मिलेगी. लेकिन संभवतया 300 यूनिट तक दी जा रही रियायती बिजली बंद होगी. ऐसे में इन उपभोक्ताओं को 750 रुपए के अनुदान के बजाय करीब 562 रुपए की फ्री बिजली मिलेगी. हालांकि, 200 यूनिट के स्लैब में आने वाले उपभोक्ताओं को स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क से निजात मिलेगा.