Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में चल रही बंपर भर्ती प्रक्रिया में प्रोविजनल लिस्ट का इंतजार, चिंता में नौकरी का ख्वाब सजाए बैठे बेरोजगार

जयपुर: नौकरी का ख्वाब सजाए बैठे बेरोजगार चिंता में है. बात चिकित्सा विभाग में चल रही भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हुई है. विभाग में आठ कैडर की बंपर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 

नर्सिंग ऑफिसर के 8750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2635, फार्मासिस्ट के 3067, सहायक रेडियोग्राफर 1178, लैब टेक्नीशियन 2190 व नेत्र सहायक के 117 पदों की भर्ती में प्रोविजनल लिस्ट का इंतजार है. वहीं ECG व डेंटल टेक्नीशियन की प्रोविजनल लिस्ट जारी हो चुकी है. ऐसे में बेरोजगारों को आचार संहिता लागू होने की चिंता सता रही है. 

 

बेरोजगारों का तर्क ये कि यदि प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई तो फिर लंबे समय तक के लिए पोस्टिंग की प्रक्रिया अटक जाएगी. हालांकि, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि प्रक्रिया तेज चल रही है. कोशिश है कि आचार संहिता से पहले सभी प्रोविजनल लिस्ट जारी हो जाए.