जयपुरः राजस्थान पुलिस को मजबूत बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. 2859 नए पद राजस्थान पुलिस में सृजित किए गए है. गृह विभाग ने वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है. 19 शाखाओं में अलग-अलग वर्ग के कई पद सृजित किए गए है.
राजस्थान पुलिस में 2589 पदों के सृजन को मंजूरी मिली. बजट पूर्व में ही 1442 पदों को मंजूरी मिल चुकी थी. अब शेष 2589 पदों के सृजन को भी हरी झंडी मिल गई है. इन पदों में पुलिस मुख्यालय, जिलों, ट्रेनिंग सेंटर, जेल, साइबर क्राइम यूनिट, विशेष इकाइयों, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, CID CB, ट्रैफिक पुलिस, कोर्ट सुरक्षा, अन्य प्रशासनिक जरूरतों के लिए आवश्यक स्टाफ शामिल है.