जयपुर : राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी. बारिश से जयपुर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. 22 गोदाम, टोंक रोड, लालकोठी, सहकार मार्ग, रामबाग सर्किल सहित जयपुर के कई इलाकों में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू जिले में अलर्ट जारी किया गया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. एक-दो दिन भारी बारिश होने का दौर जारी रहेगा. आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
वहीं मौसम विभाग ने 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं पर तेज हवा की संभावना है.
बता दें कि पूर्वी राजस्थान में आज से तो पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश शुरू होगी. लो प्रेशर एरिया पश्चिम बंगाल व झारखंड पर मौजूद है. आने वाले 2-3 दिनों में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. ऐसे में आज व कल भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.