VIDEO: फ्रांस में राजस्थान पर्यटन की धूम, टॉप रेजा ट्रेवल मार्ट में राजस्थान पवेलियन का आकर्षण, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान पर्यटन फ्रांस की राजधानी पैरिस में भी धूम मचा कर रख दी है. पैरिस में शुरू हुए टॉप रेज़ा ट्रैवलमार्ट में राजस्थान पर्यटन के स्टॉल को काफी सराहना मिली है और राजस्थान पर्यटन के उत्पाद ट्रैवल ऑपरेटर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. 3 दिन के इस आयोजन से राजस्थान और देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. 

फ्रांस की राजधानी पेरिस में टॉप रेजा ट्रैवलमार्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में राजस्थान पर्यटन ने भी अपने स्टॉल लगाई है. फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने स्टॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान पर्यटन विभाग के ट्यूरिस्ट ऑफिसर भूपेश शर्मा, FHTR के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला, HRAR के प्रेसीडेंट तरुण बंसल ने उनका स्वागत किया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों को राजस्थान के पर्यटन उत्पादों की जानकारी भी दी. टॉप रेजा पैरिस हर वर्ष विश्व स्तर पर आयोजन करता है. जिसमें देश दुनिया के ट्रैवल ट्रेड से जुड़े प्रतिनिधि जिनमें बड़े होटल ग्रुप्स, ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स, विभिन्न देशों और उनके राज्यों के पर्यटन मंत्री या अधिकारी और ख्यातनाम मीडिया ग्रुप्स के प्रतिनिधि शिरकत करते हैं. 

प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए खास तैयारी भी की थी. इस आयोजन में पर्यटन संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच को भी जाना था लेकिन समय पर वीजा न मिलने के चलते वे नहीं जा पाई. टॉप रेजा में राजस्थान पर्यटन की स्टॉल पर शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को खासतौर पर प्रमोट किया जा रहा है. इसके अलावा विश्व धरोहर में शुमार प्रदेश के हिल फोर्ट्स, प्रदेश के टाइगर पार्क, वाटर स्पोर्ट्स, जैसलमेर के सम के धोरे, शेखावटी की हवेलियां और चित्तौड़, उदयपुर, जोधपुर और जयपुर को लेकर खास शोकेस रखा गया है. इस बार जयपुर को विशेष तौर पर प्रमोट किया जा रहा है ट्रैवल ट्रेड को यह जानकारी दी जा रही है कि जयपुर एशिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां शहर में तीन तरह की सफाई करवाई जाती है. इनमें झालाना लेपर्ड सफारी, नाहरगढ़ लॉयन सफारी और हाथी सफारी का जिक्र किया जा रहा है. 

3 दिन के इस आयोजन में राजस्थान पर्यटन की ओर से 200 से अधिक b2b मीटिंग भी की जा रही हैं, जिनमें प्रदेश के ग्रामीण पर्यटन, धार्मिक पर्यटन को विशेष तौर पर ट्रैवल ट्रेड के सामने रखा जा रहा है. पैरिस में रोड शो के दौरान भी इन सभी उत्पादों का प्रमोशन किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि विदेशी मार्ट की श्रृंखला में टॉप रेजा के आयोजन के बाद राजस्थान पर्यटन को एक विशेष मुकाम हासिल होगा. और त्योहारी सीजन में खासकर दशहरे और दीपावली के दौर से होली तक के 4 से 5 महीने के दौरान राजस्थान में विदेशी पर्यटकों की आमद में जोरदार वृद्धि होगी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नए पर्यटन सत्र का आगाज जोरदार तरीके से हुआ है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 8 महीने के इस सत्र में राजस्थान पर्यटन एक बार फिर देश दुनिया में अपने पायोनियर के रुतबे को हासिल करेगा.