VIDEO: राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी प्रदर्शन, समेस्टर परीक्षा परिणाम से नाराज छात्रों का उग्र विरोध, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कई महीनों से शांत पड़ी हुई राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज जमकर हंगामा बरपा, समेस्टर परीक्षा परिणाम से नाराज छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन किया, कई घंटे तक जारी प्रदर्शन के बाद पुलिस का सब्र भी जबाब दे गया पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर जमकर लाठियां बरसाई, कैंपस में छात्र-छात्राओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया, जिसमें कई छात्र-छात्राओं को मामूली चोटे भी आई, जिसमें कई छात्र-छात्राओं को मामूली चोटें भी आई. पुलिस ने छात्रनेता शुभम रेवाड़ सहित दर्जनभर छात्रनेताओं को हिरासत में लिया.

-समेस्टर परीक्षा परिणाम से नाराज हैं छात्र-छात्राएं
-समेस्टर परीक्षा में अलग अलग कॉलेजों के छात्रों को किया गया फैल
-समेस्टर परीक्षा परिणाम इस बार आए चौंकाने वाले
-यूनिवर्सिटी में सभी छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में एकत्रित हुए
-एडम ब्लॉक पर छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
-पुलिस ने छात्र नेता शुभम रेवाड़ का हिरासत में लिया
-हिरासत का विरोध कर रही छात्राएं पुलिस की वैन पर चढी
-पुलिस ने कैंपस में छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आयोजित कराई जा रही समेस्टर परीक्षा के परिणाम छात्र छात्राओं के लिए कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आए अलग अलग कॉलेजों में आई परीणाम मे ज्यादातर छात्र छात्राओं को फैल कर दिया गया या फिर छात्रों के वैक लग गई, नाराज छात्र छात्राओं ने आज यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पहले प्रदर्शन किया और बाद में एडम ब्लॉक में जाकर प्रदर्शन करने लगे प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी का पूरा काम काज ठप हो गया करीब 2 घंटे प्रदर्शन चलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया और पुलिस ने छात्रनेता शुभम रेवाड़ सहित दर्जनभर छात्रनेताओ को हिरासत मे लिया.

-इसी मुद्दे को लेकर कल भी किया गया था प्रदर्शन
-छात्रनेता नीरज खीचड, कमल चौधरी सहित अन्य छात्रों ने किया था प्रदर्शन
-आज कुलपति सचिवालय की छत पर चढ़ गए छात्र नेता
-नीचे उतरने पर पुलिस के साथ छात्र नेताओं की हुई झड़प
-पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्र नेताओं को लिया हिरासत में

वहीं कुलपति सचिवालय पर कल से जारी इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन में छात्रनेता कुलपति सचिवालय के छत पर चढ गये पुलिस ने पहले तो छात्र नेताओं को समझाबुझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन छात्रनेता नीचे आने को तैयार नहीं हुए इसके बाद पुलिस ने छात्रनेताओं को नीचे उतारा इसके बाद कुछ छात्रनेताओं की पुलिस से झडप हुई जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयाोग कर छात्रनेताओ को खदेड़ा पुलिस ने छात्रनेता नीरज खीचड, आदित्य सहित अन्य छात्र नेताओं को हिरासत में लिया.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज जमकर हुए हंगामे के बीच एक सवाल बना रहा आखिर इन छात्र-छात्राओं की क्या गलती, क्योकि ये बात हजम नहीं होती की परिणाम में सभी के सभी छात्र फैल हो जाए.