राजस्थानी नेताओं ने संभाली कमान, 5 प्रमुख नेताओं को बिहार में चुनावी जिम्मेदारी, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजस्थान बीजेपी के पांच प्रमुख नेताओं ने बिहार चुनाव में जिम्मा संभाल लिया. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत कल बिहार पहुंच जाएंगे. बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी, सांसद दामोदर अग्रवाल,विधायक कुलदीप धनखड़ और विधायक अतुल भंसाली ने जिम्मा संभाल लिया.ये नेता सीधे केंद्रीय नेतृत्व को रोजाना रिपोर्ट करेंगे और पूरे चुनाव प्रचार तक बिहार में रहेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में राजस्थान के पांच नेताओं को अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है लगभग सभी ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली.बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष ने ली इन नेताओं को उनकी जिम्मेदारी बता दी है. चितौड़ सांसद सीपी जोशी, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,विधायक कुलदीप धनखड़ और विधायक अतुल भंसाली को जिम्मेदारी सौंपी है.

-राजस्थान बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चितौड़ सांसद सीपी जोशी को दरभंगा सीट सौंपी गई
-समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को दरभंगा की दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है
-भीलवाड़ा बीजेपी सांसद और राजस्थान बीजेपी प्रदेश महामंत्री दामोदरअग्रवाल को सीतामढ़ी की परिहार विधानसभा सीट सौंपी गई..
-विराटनगर से बीजेपी विधायक कुलदीप धनखड़ को
साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है
 पार्टी
ये इलाका नक्सली प्रभावित रहा है 
-जोधपुर से बीजेपी विधायक अतुल भंसाली को हयाघाट विधानसभा क्षेत्र सौंपा गया

-- क्या रहेगा पांच नेताओं के पास टास्क --
बूथ स्तर तक चुनावी रणनीति को अमली जामा पहनाना
रोजाना केंद्रीय नेतृत्व तक फीडबैक रिपोर्ट पहुंचाना 
प्रत्येक मतदाता तक बीजेपी का सन्देश पहुंचाना 
कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी जोश का संचार करना
विरोधी दल की रणनीति पर वॉच रखना
केंद्रीय बीजेपी नेताओं के दौरों का मैनेजमेंट साधना 

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने पांच नेताओं को रोजाना VC से जुड़ने को भी कहा है. इनकी ये जिम्मेदारी भी है कि प्रवास के जरिए विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंचना. सीपी जोशी,दामोदर अग्रवाल,कुलदीप धनखड़ और अतुल भंसाली ने बिहार में अपने अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाल ली हैं मंडल स्तर तक बैठकें ली.