जयपुरः राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 76.47 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.98 प्रतिशत पानी आ गया है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.32 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.14 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.01 प्रतिशत पानी पहुंच गया है.
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.67 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 51.56 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 18.52 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. इस मानसून अब तक प्रदेश के 265 बांध लबालब हुए है.
मानसून का दूसरा चरण कमजोर पड़ गया है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. पिछले 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेशभर में मात्र एक जगह भारी बारिश दर्ज हुई. भरतपुर के बरेठा बांध में 83 एमएम बारिश दर्ज हुई. भरतपुर में 10 स्थानों पर एक इंच से अधिक बारिश हुई. प्रदेश के 40 बांधों में पानी की आवक हुई. प्रदेश में 104 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई.