राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से बर्खास्त, राज्यपाल ने मंजूर की मुख्यमंत्री गहलोत की सिफारिश

राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से बर्खास्त, राज्यपाल ने मंजूर की मुख्यमंत्री गहलोत की सिफारिश

जयपुर: राजस्थान की राजनीति से आज की सबसे बड़ी खबर मिल रही है. राजेंद्र गुढ़ा मंत्री पद से बर्खास्त किए गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुशंसा को राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने आज शाम राज्यपाल कलराज मिश्र को अनुशंसा की थी. 

राज्यपाल को मंत्रिपरिषद के सदस्य राजेन्द्र गुढ़ा को राज्य मंत्री पद से बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया. आपको बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने आज विधानसभा में बयान दिया था. अपनी ही सरकार पर राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में निशाना साधा था. 

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस बात में सच्चाई है कि राजस्थान में हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए हैं. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. ऐसे में हमें मणिपुर पर बात करने की बजाय अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए. अब सरकार ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त किया.