चूरू : भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिन पर संकल्प दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ 7 बार लगातार विधायक रहे. एक जनप्रतिनिधि के तौर पर आमजन की सुबह से ही जनसुनवाई करते रहे है. आप सबका साथ सबका विकास में विश्वास रख चूरू में विकास के काम करवा रहे हैं.
हमारी सरकार ने भी बजट में चूरू में विकास की गति को तेज किया है. कांग्रेस ने यमुना जल के नाम पर धोखा दिया, कांग्रेस का शेखावाटी के विकास से नाता नहीं है. मैंने हरियाणा चुनाव में कहा था शेखावाटी की जनता की आत्मा भाजपा के साथ है. इसलिए कांग्रेस सरकार नहीं आएगी, अब यमुना जल टास्क फोर्स बनाई गई है.
भाई वो होता है जो वक्त पर काम आता है भाई वो नहीं छुरा चलाता है. कांग्रेस के लोग सिर्फ छुरा चलाने का काम करते है. पीएम मोदी का शेखावाटी से बहुत लगाव है. मोदी जी ने कहा था यहां का किसान और जवान बहुत मेहनती और साहसी है. पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है, वन रैंक वन पेंशन भी मोदी जी ने की है.
100 से अधिक परीक्षाएं हुई, क्या एक भी पेपर लीक हुआ क्या ? हमने राजस्थान की जनता से वादा किया है हम हर साल जनता को हिसाब देंगे. जुलाई तक 1 लाख नौकरी का वादा भी पूरा होगा, कांग्रेसी डायरी पेन जेब में रख लें. बता दें कि जन्मदिन पर राठौड़ अपना सियासी दम दिखा रहे हैं. आज उनका जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.