उस्मान हादी की मौत पर बोलीं शेख हसीना, कहा- यूनुस सरकार में हिंसा आम बात हो गई है

उस्मान हादी की मौत पर बोलीं शेख हसीना, कहा- यूनुस सरकार में हिंसा आम बात हो गई है

नई दिल्ली : बांग्लादेश संकट पर शेख हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बांग्लादेश में मौजूदा अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया न्याय नहीं है, बल्कि राजनीतिक बदले का जरिया है.

इस फैसले का न्याय से कोई लेना-देना नहीं है. बांग्लादेश की संस्थाओं में मेरा विश्वास खत्म नहीं हुआ है. उस्मान हादी और बांग्लादेश में हिंसा पर शेख हसीना ने कहा कि उस्मान हादी की दुखद हत्या कानून-व्यवस्था की कमी को दिखाती है.

बांग्लादेश अस्थिर, पड़ोसियों के साथ रिश्ते खराब हो रहे है. बांग्लादेश में हिंसा आम बात हो गई है लेकिन अंतरिम सरकार इसे मानने से इनकार करती है. भारत इस अराजकता, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और उन सभी चीजों के खत्म होने को देख रहा है जो हमने मिलकर बनाई थीं.