नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. राजीव गांधी आधुनिक भारत और संचार-कंप्यूटर क्रांति के जनक थे. राष्ट्रवाद को मजबूत करने में राजीव गांधी का अहम योगदान रहा. शिक्षा का प्रचार सहित देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की.
उनके ही कार्यकाल में 18साल के युवाओं को मताधिकार मिला था. देश में पंचायतीराज जैसी व्यवस्थाएं भी स्व.राजीव गांधी की पहल है. 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान हत्या हुई थी. तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की जान गई थी.
पापा,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2024
आपके सपने, मेरे सपने,
आपकी आकांक्षाएं, मेरी ज़िम्मेदारियां।
आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा। pic.twitter.com/lT8M7sk7dS
राहुल गांधी ने पिता स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. एक भावुक संदेश लिखा-'पापा, आपके सपने, मेरे सपने,आपकी आकांक्षाएं', मेरी ज़िम्मेदारियां, आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा'है. राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पिता के साथ बचपन की एक फोटो भी शेयर की.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह दिल्ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा पी चिदंबरम और सचिन पायलट जैसे अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, पीएम मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धाजलि दी.