नीदरलैंड के रक्षा मंत्री से राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- डच कंपनियां पाकिस्तान को हथियार देना बंद करें

नीदरलैंड के रक्षा मंत्री से राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- डच कंपनियां पाकिस्तान को हथियार देना बंद करें

नई दिल्ली: नीदरलैंड के रक्षा मंत्री से राजनाथ सिंह की दो टूक कहते हुए कहा कि डच कंपनियां पाकिस्तान को हथियार देना बंद कर दें. सीमा पार आतंकवाद पर चिंता जताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि डच कंपनियां पाकिस्तान को हथियार, मंच और तकनीकें देना बंद करें.

इन मंचों या तकनीकों से पाकिस्तान ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाया है. भारत-प्रशांत क्षेत्र, एआइ समेत विभिन्न तकनीकों और रक्षा सहयोग पर बातचीत की. रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर द्विपक्षीय बातचीत हुई. डच रक्षा मंत्री रुबेन ब्रेकेलमैन्स रायसीना डायलाग शामिल होने आए. 

 

Advertisement