राजसमंद एसीबी की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई, समुचित प्राधिकारी PCPNDT को रिश्वत लेते दबोचा

राजसमंद एसीबी की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई, समुचित प्राधिकारी PCPNDT को रिश्वत लेते दबोचा

राजसमंद: राजसमंद एसीबी टीम ने उदयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकित्सा विभाग के एक बड़े अधिकारी को 1 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है . 

राजसमंद एसीबी एएसपी हिम्मत सिंह चारण ने बताया की प्रार्थी के शिकायत पर उदयपुर में कार्रवाई करते हुए PCPNDT के समुचित प्राधिकारी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉक्टर जुल्फिकार अहमद काजी को 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. 

डॉक्टर ज़ुल्फ़िकार ने एक परिवादी से सोनोग्राफी मशीन को सील करने , सोनोग्राफी रजिस्टर लौटाने और आगे परेशान नहीं करने के एवज में 1.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी . इस शिकायत पर एसीपी राजसमंद की टीम ने जहां शुरू की और सत्यापन के बाद उदयपुर में ट्रेप की  कार्रवाई की गई और डॉक्टर जुल्फिकार अहमद काजी 1.25 लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्रवाई जारी है.