जयपुरः प्रदेश के प्रमुख क्लबों में शुमार जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव 9 नवंबर को होंगे. कई ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अफसरों व राजनेताओं की सदस्यता वाले इस क्लब में शिरिष सचेती व योगेंद्र सिंह ग्रुप में आमने-सामने का मुकाबला है. विधानसभा में मामला उठने पर इस क्लब की छवि पर असर पड़ा था, अब यही इस चुनाव का मुद्दा बनता जा रहा है. दो हजार से अधिक मतदाता इन कार्यकारिणी का फैसला करेंगे.
ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अफसर, राजनेता व बड़े बिजनेसमैन के कारण चर्चा में रहने वाले प्रदेश के प्रमुख क्लब रामबाग गोल्फ क्लब में इन दिनों चुनावी चौसर बिछी हुई है. राजधानी के इस बड़े क्लब के चुनाव 9 नवंबर को होंगे. प्रमुख मुकाबला कैप्टन पद पर है, जहां मौजूदा कैप्टन शिरिष सचेती के सामने योगेंद्र सिंह शेखावत डटे हैं. इन दिनों ग्रुप ने ही अपनी टीम मुकाबले में उतारी है.
रामबाग गोल्फ क्लब में बिछ चुकी चुनावी बिसात
9 नवंबर को होंगे क्लब के द्विवार्षिक चुनाव
शिरीष सचेती और योगेंद्र सिंह ग्रुप में मुकाबला
कैप्टन पद के लिए शिरिष व योगेंद्र आमने सामने
सचिव पद के लिए सचिव पद के लिए समृद्ध शर्मा व हेम सिंह अपना भाग्य आज़मा रहे हैं
समृद्ध शर्मा योगी ग्रुप से है, तो हेम सिंह है शिरिष ग्रुप से
कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव चौधरी, गिर्राज अग्रवाल मैदान में
शिरिष ग्रुप से संजीव चौधरी, तो योगी ग्रुप से गिर्राज अग्रवाल लड़ रहे हैं
संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए डॉ अजयवीर खुराना और नवरत्न राठौड़ है शिरिष ग्रुप से ,
वहीं योगी ग्रुप से योगेश बंसल और डोली शेरगिल चुनाव लड़ रहे हैं
छह एक्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर के लिए भी कई सदस्य चुनाव मैदान में
छह-छह दावेदार दोनों ग्रुप से हैं मैदान में, तो दो स्वतंत्र उम्मीदवार ने भी नामांकन भरा
9 नवंबर को सुबह 9 बजे होगी गोल्फ क्लब की एजीएम
9:30 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, फिर तुरंत मतगणना
2064 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे
फीस जमा नहीं कराने के कारण सौ से अधिक सदस्य नहीं डाल पाएंगे वोट
9 नवंबर को ही देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे
इन चुनाव के लिए दोनों ही ग्रुप ने प्रभावशाली कैंपनिंग शुरू कर रखी है. शिरिष सचेती ग्रुप जहां अपने मौजूदा कार्यकाल के कामो के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो साथ ही भविष्य के वादे भी किए जा रहे हैं. कैप्टन पद पर भाग्य आजमा रहे शिरिष ने कहा कि कुछ अधूरे काम हैं, जिनको अभी पूरा करना है. क्लब के सदस्यों की सुविधाओं का तो ध्यान रखना ही है, लेकिन सबसे बड़ी प्राथमिकता गोल्फ क्लब व खेल को बचाए रखना है.
दूसरी तरफ योगेंद्र सिंह शेखावत ग्रुप ने क्लब की साख को इस चुनाव का मुद्दा बनाया है. योगेंद्र सिंह का कहना है कि विधानसभा में मामला उठने के बाद क्लब की साख पर असर पड़ा है. हम चाहते है कि क्लब विवादों में न रहे और यहां सिर्फ गोल्फ की बात हो. क्लब में सदस्यों के लिए कमरों को निर्माण को भी योगी ग्रुप ने अपने एजेंडे में शामिल किया है.
सचिव पद के लिए समृद्ध शर्मा व हेम सिंह में सीधा मुकाबला है. हेम सिंह पहले सचिव का चुनाव जीत चुके हैं, जबकि समृद्ध इस बार ताकत लगाए हुए हैं. समृद्ध के पिता कमलाकर शर्मा क्लब के कैप्टन रह चुके हैं. समृद्ध ने कहा कि हमारे लिए क्लब की पारदर्शिता प्राथमिकता है, क्योंकि इसी वजह से विधानसभा में क्लब का मुद्दा उठा और साख पर बुरा असर पड़ा.
दोनों ही ग्रुप ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकता झोंक रखी है. अलग अलग बैठकें की जा रही है और पार्टियां भी जोर शोर से आयोजित हो रही है. कैंप कार्यालय खुल चुके हैं, जहां से दिन-रात उम्मीदवार वोटर्स के संपर्क में है. कई राजनेता व ब्यूरोक्रेट्स पर पर्दे के पीछे से चुनाव में पूरी तरह सक्रिय है. गोल्फ क्लब में सदस्यों की सुविधाओं के लिए तो लगातार काम होते रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल साख का है. चुनाव कोई भी ग्रुप लड़े, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती इस क्लब की साख बचाए रखने की होगी, क्योंकि एक बार तो विधानसभा में इस क्लब की एसओजी से जांच कराने की बात भी हो चुकी.