रामगंजमंडी : मिनी गोवा में पिकनीक मनाने गए दो युवकों की मौत, कल कोटा से 7 दोस्त कार से गए थे मध्यप्रदेश के भानपुरा

रामगंजमंडी : मिनी गोवा में पिकनीक मनाने गए दो युवकों की मौत, कल कोटा से 7 दोस्त कार से गए थे मध्यप्रदेश के भानपुरा

रामगंजमंडी : मिनी गोवा में पिकनीक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. पिकनीक मनाने गए दोनों युवक चेतन और सोनू के शव मिल गए है. कल कोटा से 7 दोस्त कार से मध्यप्रदेश के भानपुरा गए थे. नहाने के दौरान युवक चेतन और सोनू डूब गहरे पानी में गए थे. चेतन और सोनू के शव को आज रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला गया.

आपको बता दें कि कोटा से रविवार को पिकनिक मनाने मध्य प्रदेश के भानपुरा के पास मीनी गोआ गए 2 युवक चेतन और सोनू पानी में डूब गए थे. दोनों के शव सोमवार सुबह रेस्क्यू हो सके. कोटा से कार से 127 किलोमीटर दूर रामगंजमंडी (कोटा) होते हुए 7 दोस्त मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे थे.

बारिश के मौसम में यहां पिकनिक मनाने काफी लोग आते हैं. युवक शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के बाला कुंड इलाके से गए थे. रविवार को कोटा से 7 दोस्त अजय, उमेश, बंटी, दीपू, लोकेश, चेतन महावर, सोनू यादव कार से भानपुरा गए थे. यहां मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध कंबला तालाब पर वे पिकनिक मना रहे थे.