सवाईमाधोपुर : सवाईमाधोपुर की रणथंभौर में एक बार फिर टेरिटोरियल फाइट हुई है. बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी के बीच टेरिटोरियल फाइट हुई. वर्चस्व की जंग में दोनों बाघिन मां-बेटी घायल हुई हैं.
एक के कान पर चोट आई है तो दूसरे के पैर में घाव हुआ है. बीते दिवस की जोन संख्या 3 की घटना बताई जा रही है. रिद्धि को जरूरत पड़ने पर ट्रेंकुलाइज किया जा सकता है
फिलहाल DCF मानव सिंह ने एक टीम गठित कर रिद्धि को राउंड द क्लॉक मॉनिटर करने के निर्देश दिए गए हैं. जोगी महल क्षेत्र के आसपास पर्यटकों की आवाजाही को भी सीमित किया गया है.
बाघिन मां-बेटी का उपचार शुरू किया गया है. कुछ दिनों पूर्व रणथंभौर दुर्ग के नीचे भी बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी नजर आई थी. पूर्व में बाघिन रिद्धि की भी वर्चस्व के लिए अपनी मां बाघिन एरोहेड से संघर्ष हो चुका है.