Naresh Meena Slap Case: CMR से लौट रहे RAS अधिकारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से नहीं हो पाई मुलाकात

Naresh Meena Slap Case:  CMR से लौट रहे RAS अधिकारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से नहीं हो पाई मुलाकात

जयपुर: नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण में मुख्यमंत्री आवास (CMR) पर पहुंचे RAS अधिकारी लौट रहे हैं. भजनलाल शर्मा से RAS अधिकारीयों की मुलाकात नहीं हो पाई है. अब कल सुबह 9 बजे का मुलाकात का समय मिला है.

गौरतलब है कि कल देवली-उनियारा में उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद मामला काफी ज्यादा भड़क गया. वहीं देर रात नरेश मीणा के समर्थक और प्रदर्शनकारियों ने हंगामा कर दिया. और उसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया. 

जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. साथ ही नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया. लेकिन नरेश मीणा भारी भीड़ के बीच पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. नरेश के समर्थकों ने मौके पर पुलिस पर पथराव किया. पथराव में कई पुलिस जवानों को भी चोटें आई. और कई STF जवान भी घायल हो गए.