ओडिशा के पुरी के साथ देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं, पुरी में हर साल के मुकाबले इस बार डेढ़ गुना 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे 

ओडिशा: ओडिशा के पुरी के साथ देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जा रही है. पुरी में हर साल के मुकाबले इस बार डेढ़ गुना 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे. रथ यात्रा मार्ग पर भीड़ इतनी की महज एक मीटर ही रथ खिसक पाया. वहीं बलभद्र की रथ फंसने से रथ यात्रा रुकी, आज फिर से शुरू होगी. 

सबसे आगे बलभद्र का रथ आधे रास्ते तक पहुंचा,देवी सुभद्रा का रथ 750 मीटर और भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ मुख्य मंदिर से एक मीटर ही खिसका. भगवान जगन्नाथ के मुख्य मंदिर से 2.6 किमी दूर गुंदिचा मंदिर में यात्रा पहुंचेगी. गुंदिचा मंदिर में 9 दिन ठहरने के बाद भगवान 5 जुलाई को मुख्य मंदिर लौटेंगे. 

वहीं पुरी के साथ देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जा रही है. अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू होने से पहले पहली बार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे. अहमदाबाद में रथ यात्रा में एक हाथी बेकाबू हो गया और 100 मीटर तक भागा.