RBSE 5th Result 2023: राजस्थान 5वीं बोर्ड में 97.30 प्रतिशत रहा कुल परिणाम, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया रिजल्ट

बीकानेर: राजस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया. 5वीं बोर्ड परीक्षा का कुल 97.30%  परिणाम रहा. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया. छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.50% रहा, जबकि छात्रों का परीक्षा परिणाम 97.13% रहा. परीक्षा में 14,68,130 परीक्षार्थी शामिल हुए, 7,67,357 छात्र और 7,00,773 छात्राएं पंजीकृत है.

परीक्षा में 14,28,553 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. 2,71,679 परीक्षार्थी A ग्रेड और 7,77,769 छात्र B ग्रेड में उत्तीर्ण हुए. 3,68,817 छात्र C ग्रेड और 10,288 परीक्षार्थी D ग्रेड में उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में अनुत्तीर्ण का प्रावधान नहीं है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परिणाम जारी किया.  रिजल्ट (Rajasthan Board 5th Result 2023) की जांच करने के लिए छात्रों को शाला दर्पण पोर्टल पर रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. 

शाला दर्पण पोर्टल के अलावा राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के रिजल्ट (RBSE 5th Result 2023) rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी उपलब्ध हो सकते हैं. यहां छात्र शाला दर्पण RBSE 5th Result 2023 के बारे में सभी अपडेट देख सकते हैं.