जयपुरः RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर ने यू टर्न लिया है. IPL आयोजन में सरकार व क्रीड़ा परिषद् को सहयोग करने की घोषणा की है. अब तक जयदीप बिहाणी IPL एडहॉक कमेटी द्वारा कराने पर अड़े थे.
लेकिन आज कमेटी की मीटिंग के बाद सुर बदल गए. खेल परिषद IPL का आयोजन करा रही है. बिहाणी ने कहा कि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जो जिम्मेदारी देंगे उसे पूर्ण करेंगे.