नई दिल्लीः 18 साल के लंबे इंतजार के बाद वो सपना सच हुआ जिसे किंग कोहली ने देखा था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL इतिहास के 18वें सीजन में चैंपियन बनी. पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार टीम ने खिताब जीता. इस मूवमेंट के बाद टीम को सपोर्ट कर रहे हर फैंस ने जमकर सेलिब्रेट किया. और अब टीम इसे अपने होम टाउन बेंगलुरु में सेलिब्रेट करने जा रही है. आज शाम को RCB की बेंगलुरु में विक्ट्री परेड होगी.
RCB टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई है. शाम को RCB की बेंगलुरु में विक्ट्री परेड होगी. RCB के खिलाड़ी शाम 4 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिलेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन होगा. जहां जीत की खुशी मनाई जाएगी. कल RCB ने IPL का पहला खिताब जीता है. और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया.
18वें सीजन में जाकर चैंपियन बनी RCB:
इसके साथ ही 18 नंबर जर्सी वाले विराट कोहली का सपना पूरा हो गया है. RCB IPL इतिहास के 18वें सीजन में जाकर चैंपियन बनी. पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. पंजाब की टीम 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन ही बना सकी और 6 रन से पंजाब को हार मिली.
खिताब जीत के बाद भावुक हुए कोहलीः
खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खिताब की खुशी में मैदान पर आंसू झलक पड़े. विराट कोहली खिताब जीत के बाद भावुक हो गए.
कोहली ने फाइनल में महत्वपूर्ण 43 रन की पारी भी खेली. जो टीम के लिए अहम रही. इस जीत के साथ विराट कोहली सबसे बड़े खिलाड़ी बने है. वनडे वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, अंडर-19 विश्व कप और अब IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे.