राजधानी में रिकॉर्ड तोड़ बिजली आपूर्ति ! प्रचंड गर्मी के तेवरों के चलते करीब 300 लाख यूनिट तक पहुंची डिमांड

राजधानी में रिकॉर्ड तोड़ बिजली आपूर्ति ! प्रचंड गर्मी के तेवरों के चलते करीब 300 लाख यूनिट तक पहुंची डिमांड

जयपुरः राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ बिजली आपूर्ति हो रही है. प्रचंड गर्मी के तेवरों के चलते करीब 300 लाख यूनट तक डिमांड पहुंच गई है. जयपुर में कल अब तक की सर्वाधिक 299 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई. इससे पहले पिछले साल 21 मई को 285 लाख यूनिट की सर्वाधिक आपूर्ति रही. पिछले पांच दिन की बात की जाए तो 50 लाख यूनिट तक बिजली की डिमांड बढ़ी है. 

इस साल 15 मई को जहां जयपुर में 252 लाख यूनिट तक बिजली की आपूर्ति थी. जो कल 21 मई तक 299 लाख यूनिट पहुंची, इस दौरान 1639 मेगावाट पीक लोड रहा. हालांकि डिस्कॉम प्रशासन की तरफ से किसी भी जगह शेड्यूल कटौती नहीं है. लेकिन विद्युत तंत्र की खामी के चलते हर इलाके में लोग आपूर्ति से परेशान है. 

किसी जगह ओवरलोड के चलते सिस्टम हांफ रहा है, तो किसी जगह वोल्टेज कम है. ऐसे में भीषण गर्मी में दिनभर उपभोक्ता बिजली की आंखमिचौली झेलने को मजबूर है.