नई दिल्लीः शाओमी 1 अगस्त को एक मेघा इवेंट के जरिये रेडमी-12 5जी को लॉन्च करने वाली हैं. स्मार्टफोन को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. रेडमी-12 में 5000 एमएएच की बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलने वाला हैं. स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे.
वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो लॉन्च से पहली ही लीक हो गयी हैं. टिपस्टर अभिषेक यादव ने Redmi 12 स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक कंपनी फोन को 4G और 5G दो ऑप्शन में लॉन्च करेगी. Redmi 12 5G को कंपनी 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है जिसमें 6/128GB और 8/256GB है. फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो सकती है.
Redmi 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअपः
Redmi 12 4G की बात करें तो इसे कंपनी 4/128 और 6/128GB में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी हैं. Redmi 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में आपको 8MP का कैमरा मिलेगा.