जयपुरः नि:संतान दंपतियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. आयुष्मान योजना में आईवीएफ ट्रीटमेंट मिल सकता है. आमजन की डिमाण्ड पर चिकित्सा विभाग की कवायद शुरू की है. विभाग के निदेशक डॉ.सुनीत सिंह राणावत ने इसको लेकर पत्र लिखा है.
#Jaipur: आयुष्मान योजना में मिल सकता आईवीएफ ट्रीटमेंट
— First India News (@1stIndiaNews) June 25, 2024
नि:संतान दंपतियों के लिए राहत की खबर, आमजन की डिमाण्ड पर चिकित्सा विभाग की कवायद...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/SihGqZXTC5
महिला चिकित्सा के IVF सेंटर व एआरटी सेंटर जोधपुर को पत्र लिखा है. IVF ट्रीटमेंट के खर्चें को लेकर सूचना मांगी जा रही है. इसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.