आमजन के लिए राहतभरी खबर, परिवहन विभाग ने 34 जिलों में नए उपनगरीय मार्गों को दी मंजूरी

जयपुरः प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग ने नवीन लंबे उपनगरीय मार्ग खोले हैं अलग-अलग आरटीओ की रिपोर्ट पर परिवहन विभाग ने 34 जिलों में नए उपनगरीय मार्गों को मंजूरी दी है. नवीन उपनगरीय मार्गों को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा और बेहतर हो सकेगी. 

प्रदेश में लंबे समय से नवीन लंबे उपनगरीय मार्गों की जरूरत महसूस की जा रही थी बढ़ती आबादी के बाद भी लंबे उपनगरीय मार्गों को मंजूरी नहीं मिलने से प्रदेश के लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद परिवहन विभाग ने 34 जिलों में नए उपनगर मार्गों को मंजूरी दी है इसकी अधिसूचना परिवहन विभाग में जारी कर दी है

इन मार्गों के खुलने से बस ऑपरेटरों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा. 665 व 400 रुपए लगने वाले टैक्स की जगह की जगह डेढ़ सौ रुपए प्रति सीट प्रतिमाह कर लगेगा. जिससे  बस ऑपरेटरों को टैक्स में बहुत फायदा होगा एवं लंबी दूरी के उपनगरीय परमिट होने से राष्ट्रीयकृत मार्ग पर संचालन करने की पूरी छूट मिलेगी यात्रियों को अच्छी स्वच्छ यात्री बस परिवहन सुविधा मिलेगी साथ ही अवैध वाहनों पर अंकुश लगेगा. उप नगरीय मार्गों को मंजूरी देने में परिवहन विभाग ने अलग-अलग आरटीओ रीजनों से आई रिपोर्ट को आधार बनाया है आरटीओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के बाद ही विभाग ने नए उपनगरीय मार्गों को मंजूरी दी है इससे इन मार्गों पर यातायात के बेहतर साधन लोगों को मिलेंगे जिससे आवा गमन में काफी सुविधा मिल सकेगी. 

1- अजमेर
अजमेर से सरवाड़ वाया आदर्श नगर माखुपुरा वीर चौराहा बलाबंता नसीराबाद लोहरवाड़ा 

2- अलवर
अलवर से नारायणपुर वाया उमरेड अकबरपुर माधवगढ़ कुशलगढ़ तिराहा ताल वृक्ष

3- अलवर में ही अलवर से कठूमर वाया मालाखेड़ा मौजपुर लक्ष्मणगढ़

4- भरतपुर
भरतपुर से नदबई बस स्टैंड वाया हीरा दास बस स्टैंड  सेवर , लुधावई, महुआ, सिनपीनी, डेहरा मोड,

भरतपुर से पूछती वाया हीरा दास कुम्हेर गेट पूंछरी का लोटा

5- करौली
हिंडौन से कैलादेवी खेड़ा तिराहा फैली का पूरा मासलपुर चुंगी गंगापुर मोड

6- जयपुर
हीरापुर बस स्टैंड से शाहपुर बस स्टैंड वाया 200 फीट रोड दौलतपुर बस स्टैंड चंदवाजी पुलिया

इस तरह से 34 जिलों में अलग-अलग इलाकों के नवीन लंबे उपनगरीय मार्गों को लेकर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है

34 जिलों में नवीन उपनगरीय मार्गों को मंजूरी मिलने के बाद निजी बस ऑपरेटरों ने परिवहन विभाग की इस पहल का स्वागत तो किया है लेकिन कुछ बहू प्रतीक्षित मार्गों को मंजूरी नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई है. बस ऑपरेटरों का कहना है की लंबे समय से जयपुर से नवीन उप नगरीय मार्गों के लिए बस ऑपरेटर संघर्ष कर रहे थे जिसकी रिपोर्ट भी परिवहन मुख्यालय के पास मौजूद है इसके बावजूद इन उप नगरीय मार्गों को परिवहन विभाग ने मंजूरी नहीं दी है. उदाहरण के तौर पर जयपुर से खाटू श्याम जी उपनगर मार्ग की मंजूरी के लिए बस ऑपरेटर लंबे समय से मांग कर रहे हैं 

बस ऑपरेटर का दावा है कि यह उपनगरीय मार्ग जयपुर से सबसे व्यस्त रहने वाला मार्ग है जिस मार्ग पर खाटू श्याम जी मंदिर के लिए लाखों श्रद्धालु यात्रा करते हैं इसके बावजूद इस उप नगरीय मार्ग को मंजूरी नहीं देना अचंभित करता है ,,इसके साथ ही जयपुर से दौसा जयपुर से निवाई समेत कई प्रमुख उपनगर मार्ग ऐसे हैं जहां यात्रियों की अच्छी खासी संख्या और पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद भी इन उपनगरीय मार्गों को परिवहन विभाग ने मंजूरी नहीं दी है निजी बस ऑपरेटर का कहना है कि परिवहन विभाग में उप नगरीय मार्गों को मंजूरी देने में बड़े नेताओं की सिफारिश को रिपोर्ट के मुकाबले अधिक तवज्जो दी है.