देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में NDRF और SDRF कर्मियों के साथ बातचीत की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ की स्थिति पर एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जायजा लिया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.
PM मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. इस राहत पैकेज से राज्य में बुनियादी ढांचे की मरम्मत और प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद राशि देने की घोषणा भी की. केंद्र सरकार ने कहा कि आपदा से निपटने में हर संभव मदद राज्य को उपलब्ध कराई जाएगी.