ऑस्ट्रेलिया में दक्षिणपंथी पार्टी की करारी हार, एंथनी अल्बानीज ने दूसरी बार हासिल की जीत, 71.89% वोटों की गिनती तक लेबर पार्टी ने जीती 89 सीटें 

ऑस्ट्रेलिया में दक्षिणपंथी पार्टी की करारी हार, एंथनी अल्बानीज ने दूसरी बार हासिल की जीत, 71.89% वोटों की गिनती तक लेबर पार्टी ने जीती 89 सीटें 

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया आम चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी की करारी हार हुई. एंथनी अल्बानीज ने दूसरी बार जीत हासिल की.  71.89 प्रतिशत वोटों की गिनती तक लेबर पार्टी ने 89 सीटें जीती. जबकि विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन को  37 सीटें मिली.

बहुमत के लिए 76 सीटें चाहिए. लेबर पार्टी के लिए चौंकाने वाली वापसी हुई, क्योंकि जनवरी में हुए चुनावी सर्वे में 7% से पार्टी पिछड़ रही थी. भारतीय मूल वाले इलाकों में लेबर पार्टी ने पकड़ बरकरार रखी.

ऑस्ट्रेलिया में दक्षिणपंथी पार्टी की करारी हार: 
-एंथनी अल्बानीज ने दूसरी बार हासिल की जीत 
-71.89% वोटों की गिनती तक लेबर पार्टी ने जीती 89 सीटें 
-जबकि विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन को मिली 37 सीटें 
-बहुमत के लिए चाहिए 76 सीटें 
-लेबर पार्टी के लिए चौंकाने वाली वापसी 
-क्योंकि जनवरी में हुए चुनावी सर्वे में 7% से पिछड़ रही थी पार्टी 
-भारतीय मूल वाले इलाकों में लेबर पार्टी ने पकड़ रखी बरकरार

एंथनी अल्बनीज को पीएम मोदी ने दी बधाई:

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) को उनकी जबरदस्त जीत और दोबारा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई! यह जीत दर्शाती है कि ऑस्ट्रेलियाई जनता को आपके नेतृत्व पर भरोसा है. मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.” एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को अपनी जीत की घोषणा की और ‘एक्स’ पर लिखा, “धन्यवाद, ऑस्ट्रेलिया.