सितंबर से अब तक एक डॉलर की कीमत 83.8 से बढ़कर 85.8 रुपए, लगातार गिरती कीमत अर्थव्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती

सितंबर से अब तक एक डॉलर की कीमत 83.8 से बढ़कर 85.8 रुपए, लगातार गिरती कीमत अर्थव्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती

नई दिल्लीः डॉलर की बढ़ती कीमतें, रुपए की गिरती कीमत बड़ी चुनौती बन गई है. सितंबर से अब तक एक डॉलर की कीमत 83.8 से बढ़कर 85.8 रुपए हो गई है. रुपए की लगातार गिरती कीमत अर्थव्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती हो गई है. इसी तरह डाइ-अमोनियम फास्फेट (DAP) की कीमतें भी एक समस्या है.  

DAP का 630 डॉलर प्रति टन आयात, रुपए में गिरावट के कीमत और ज्यादा, रुपए की कीमत, खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) सरकार तय करती है. इन कीमतों से नियंत्रण हटाना सरकार के लिए सही समय है. बाजार के हिसाब से रुपए की कीमत और खाद की MRP तय होना चाहिए.