जयपुरः राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज आगाज होने जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए है. वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे है. यहां से वो सीधा कार्यक्रम स्थल जाएंगे. पीएम मोदी JECC में 3 दिवसीय समिट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मोदी उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे. उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार-व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम सहित देश के कई उद्योगपति मंच साझा करेंगे. इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन सत्र में जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी मौजूद रहेंगे.
विनिर्माण में बदलाव पर होगी चर्चाः
सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल A में उद्घाटन सत्र चलेगा. दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक अतिथियों का लंच होगा. दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक कंट्री सेशन आयोजित होगा. 5 अलग-अलग हॉल में सेशन आयोजित होंगे. हॉल C में समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा होगी. हॉल E में क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस द्वारा चर्चा हॉल F में जापान के साथ कंट्री सेशन होगा. हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा. शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन होगा. हॉल C में एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा, हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा.
उद्योगपति होंगे शामिलः
उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार-व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम सहित देश के कई उद्योगपति मंच साझा करेंगे. इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन सत्र में जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी मौजूद रहेंगे.
कल्चरल इवेंट का होगा आयोजनः
समिट के पहले और दूसरे दिन कल्चरल इवेंट का भी आयोजन होगा. देश-दुनिया से आए निवेशकों और मेहमानों के लिए कल्चरल इवेंट होंगे. आज होटल रामबाग पैलेस में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की परफॉर्मेंस होगी. इस मौके पर हिस्टोरिकल राजस्थान कल्चरल पर प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्यक्रम होगा. कल जय महल पैलेस होटल में मेहमानों के लिए कल्चरल इवेंट आयोजित होंगे. कल्चरल इवेंट में बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे. कल्चरल इवेंट के मौके पर राजस्थानी लोक नृत्य की भी प्रस्तुति होगी. इसमें प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से आने वाले 100 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
ट्रैफिक के लिए विशेष प्लानः
ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम प्रभारी सुल्तान मान और उनकी टीम ने विशेष प्लान तैयार किया है. कार्यक्रम के दौरान शहर में विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट के आस-पास, बी-2 बाइपास से सीतापुरा पुलिया वाहनों की पार्किंग निषेध है. इसी तरह JECC के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतयाः निषेध रहेगी. अतिथियों के आगमन और प्रस्थान के दौरान यातायात डायवर्ट किया जाएगा.