जयपुरः प्रदेश में चल रही नि:शुल्क दवा योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. RMSCL अस्पतालों के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा मरीज उठा रहे है. अस्पताल में कई तरह की 50 से अधिक दवाओं का लम्बे समय से टोटा चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल के स्तर से कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं.
लेकिन अस्पताल को ना तो दवा मिल रही और ना ही NAC जारी हो रही है. आश्चर्य की बात ये कि राजस्थान देशभर में निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान अव्वल है. लेकिन सबसे बड़े SMS अस्पताल में भी मरीज दवाओं के लिए भटकने को मजबूर है.
#Jaipur: प्रदेश में चल रही नि:शुल्क दवा योजना से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 23, 2025
RMSCL अस्पतालों के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा उठाते मरीज, अस्पताल में कई तरह की 50 से अधिक दवाओं का... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/691i73PnXH