लक्ष्मणगढ़ के नेशनल हाईवे 52 पर बीती रात सड़क हादसा, पिकअप और SUV गाडी की जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौत

लक्ष्मणगढ़ के नेशनल हाईवे 52 पर बीती रात सड़क हादसा, पिकअप और SUV गाडी की जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौत

लक्ष्मणगढ़(सीकर): लक्ष्मणगढ़ के नेशनल हाईवे 52 पर छिछांस बस स्टैंड के पास बीती रात को अनियंत्रित होकर पिकअप ओर SUV गाडी की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि घटना में चार जने घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पहुंची.

थाना एएसआई सरदाराराम ने बताया कि पंजाब के लुधियाना निवासी एक परिवार खाटूश्याम बाबा के दर्शन करके वापस अपने गांव एसयुवी गाड़ी में सवार होकर लुधियाना जा रहा था. इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ के छिछांस बस स्टैंड के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस गाड़ी से लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया.

जहां लुधियाना निवासी रवि कुमार ओर रंजुदेवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल राजकुमार, पूनम देवी, कंचन और गाड़ी चालक अभिषेक को सीकर रैफर किया गया. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Advertisement