जयपुर : सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर राज्य स्तरीय समारोह का जयपुर में अमर जवान ज्योति पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीट बेल्ट लगाकर आए.
मौके पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने एक सकारात्मक संदेश दिया. सीएम ने कहा कि मैं हमेशा सीट बेल्ट लगाकर रहता हूं. आप भी सीट बेल्ट लगाकर समाज में एक अच्छा संदेश दें. मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान भी किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा पालन करें.
इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, शुचि त्यागी, पुरुषोत्तम शर्मा भी स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवॉर्ड दिए. साथ ही व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये.
विशेष वाहन चलाने वाले दिव्यांगजनों को हेलमेट बांटे. मुख्यमंत्री ने लोगों को सड़क यातायात नियमों की शपथ दिलवाई. सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए वाहन निकले. बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा भी सड़क सुरक्षा के संदेश लगे ऑटो के साथ शहरभर में रवाना हुए.