अजमेरः RPSC के नव नियुक्त चेयरमैन आज अजमेर पहुंचेंगे. जहां RPSC में पदभार ग्रहण करेंगे. RPSC को 10 माह बाद अपना नया अध्यक्ष मिला है. संजय क्षोत्रिय अगस्त 2024 में रिटायर्ड हो गए थे.
जिसके बाद से ही अध्यक्ष का पद खाली था. अब यूआर साहू के आने से आयोग के कामों को गति मिलेगी. 17 व 18 जून को RAS मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित होनी है.