जयपुर: शहर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष आरआर तिवारी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. आरआर तिवारी ने जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला. आरआर तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अबकी बार दोबारा कांग्रेस सरकार रिपीट होगी. जो 3 सीट 2018 में हारे थे वो भी अबकी बार जीतेंगे. इससे पहले आरआर तिवाड़ी को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पदभार ग्रहण करवाया. हवामहल के सामने कांग्रेस कार्यालय में आयोजन हुआ. राजधानी के सभी प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आरआर तिवारी ने पदभार संभाला.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस रहेगी तो सितारे बुलंद रहेंगे. अबकी बार 2 तिहाई बहुमत से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. जेपी नड्डा के दौरे पर मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता डरे हुए, इसलिए नेशनल लीडर्स राजस्थान दौरे पर आ रहे.
जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. जयपुर शहर के सभी विधायक समेत नेता कार्यकर्ता भी शपथ ग्रहण समारोह में थे. मंत्री डॉ.महेश जोशी ने आरआर तिवारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. महेश जोशी ने कहा कि आगामी चुनाव में पूरी शहर कांग्रेस एकजुट होकर कांग्रेसी सरकार को रिपीट कराने के लिए ताकत झोंकेगी.
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरआर तिवाड़ी पूरे जयपुर में एक मात्र नाम है जिससे किसी कांग्रेस के कार्यकर्ता को ऐतराज नहीं है. आरआर तिवारी सबकी सहमति से बने हुए अध्यक्ष हैं. सारे नए पुराने कार्यकर्ता मिलकर एक बार फिर कांग्रेस का राजस्थान में परचम लहराएंगे. आरआर तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस दुबारा रिपीट होगी. शपथ ग्रहण समारोह में विधायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पार्षद शामिल शामिल रहे.