RUHS को जल्द मिलेगा स्थाई कुलपति, 7 माह के लम्बे इंतजार के बाद नए कुलपति की तलाश शुरू

जयपुर: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को जल्द ही स्थाई मिलने की उम्मीद है.विवि प्रशासन की तरफ से नामित सदस्य की सूचना भेजने में लेटलतीफी के चलते करीब सात माह के लम्बे इंतजार के बाद राजभवन ने कुलपति स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.SMS से सेवानिवृत्त प्रोफेसर अरूण चोगले की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है, जिसमें RUHS के नॉमिनी के रूप में एम्स पटना के डॉ विजयेन्द्र कुमार को शामिल किया गया है.

इसके अलावा स्टेट गर्वमेंट की नॉमिनी प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड और ICMR की प्रतिनिधि के रूप में डॉ संघमित्रा पति को पैनल बनाकर राजभवन भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इस हाईलेवल कमेटी के गठन के साथ ही RUHS रजिस्ट्रार ने कुलपति पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.प्रक्रिया के तहत इच्छुक आवेदक 10  जनवरी तक कमेटी चेयरमैन को अपना बायोडेटा भेज सकते है.कुलपति का नियुक्ति से पांच साल या फिर 70  वर्ष तक की आयु सीमा तक का कार्यकाल रहेगा.

आपको बता दें कि मई माह से बतौर कार्यवाहक कुलपति के रूप में वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ धनंजय अग्रवाल कार्य कर रहे है.इस दौरान राजभवन ने चार बार विवि प्रशासन से नामित सदस्य की सूचना मांगी, जिसे भेजने में देरी के चलते अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन नहीं किया जा सका.पिछले दिनों फर्स्ट इंडिया से राजभवन की तरफ से इस लेटलतीफी को लेकर जताई गई नाराजगी की प्रमुखता से खबर चलाई थी, जिसके बाद आनन-फानन में विवि प्रशासन ने बॉम की बैठक बुलाकर नामित सदस्य के रूप में डॉ विजयेन्द्र कुमार का नाम फाइनल करके भेजा था.